- लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज, कुछ दिन पूर्व पाए गए थे कोरोना संक्रमित
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही के जिले के मुख्य विकास अधिकारी रहे विवेक त्रिपाठी का निधन मंगलवार की देर रात लखनऊ में हो गया। वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था।पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।
भदोही जिले के मुख्य विकास अधिकारी रहे विवेक त्रिपाठी प्रतापगढ़ के मूल निवासी थे। वह एक जिम्मेदार और ईमानदार आधिकारी रहे। त्रिपाठी ने अपने नौकरी के कार्यकाल में सभी जिम्मेदारियों को कड़ी मेहनत और निष्ठा से निभाया है। भदोही में वह मुख्यविकास अधिकारी के पद पर काफी समय से से तैनात रहे। तैनाती के दौरान उन्होंने कुशलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
भदोही में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक 1672 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें 1528 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 43749 लोगों की कोरोना की जांच की है। इसमें 42520 लोगों की जांच का रिजल्ट आ चुका है। मुख्य विकास आधिकारी के अलवा कुछ अफसरों और आम लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीँ लगी है।