बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में बोईसर तेरापंथ महिला मंडल ने स्व से शिखर तक ‘नेशनल सेफ्टी वीक होगी वायरस पर जीत’ कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। मंगलाचरण अनीता पुनमिया ने किया व स्वागत की गीतिका रंजू ओस्तवाल तथा स्वागत भाषण कांता सोलंकी ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीता मातोंडे थीं, जिन्होंने हमें कोरोना वायरस के बारे में बहुत ही छोटी-छोटी बातें और जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें से डरना नहीं है इसे हमें भगाना है। आभार व्यक्त ज्ञापन करुणा ढालावत ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानकवासी, मेवाड़ संघ, महिलाएं जुड़ी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। पूरे कार्य क्रम का संचालन सीमा ओस्तवाल ने किया।
बोईसर में स्व से शिखर तक, का पांचवा चरण, ‘नेशनल सेफ्टी वीक होगी वायरस पर जीत’ कार्यक्रम का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment