जामनगर:गुजरात के जामनगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के जाम जोधपुर तहसील के बरवाला गांव में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने जहर खाकर जान दे दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के पिता ने जहर खाकर जान दे दी। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर उससे दो बार दुष्कर्म किया था। जब यह बात उसने पिता को बताई तो सदमे में आकर पिता ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि गांव में ही रहने वाले अश्विन भीमशीभाई वाढिया ने करीब 6 महीने पहले घर में घुसकर उसका रेप किया था। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके पिता को जान से मार देगा। इस वजह से नाबालिग चुपचाप रही। करीब 10-12 दिन पहले आरोपी ने फिर से नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आखिरकार नाबालिग ने यह बात परिवार को बता दी, लेकिन बदनामी के डर से परिवार चुप रहा। इससे नाबालिग के पिता मानसिक तनाव में आ गए और उन्होंने जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पिता की मौत से आहत नाबालिग ने आखिरकार पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और इस तरह दुष्कर्म के इस मामले का खुलासा हुआ।