बोईसर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद बोइसर द्वारा मेगा प्लाजा डोनेशन ड्राइव (mpdd) के अंतर्गत पालघर लोकसभा के सांसद श्री राजेंद्र जी गावित द्वारा प्लाज्मा डोनेट बैनर का अनावरण किया गया। युवक परिषद बोईसर के द्वारा हमारे युवा नेता सब के लाडले चमन जी खोखावत तेरापंथ युवक परिषद के परामर्शक, समणी कमल प्रज्ञा जी, करुणा प्रज्ञा जी, सुमन प्रज्ञा जी, पालघर के सानिध्य में बैनर का अनावरण हुआ।
करोना से संक्रमित व्यक्ति के रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है और वह व्यक्ति 15 दिन के अंतराल में अपना प्लाज्मा दान कर सकता है। दान करने के लिए बोईसर के प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी गौतम ओसवाल से संपर्क किया जा सकता है। तेरापंथ युवक परिषद बोईसर पंकज श्रीश्रीमाल, गौतम ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष नंद लाल जी चपलोत, सभा अध्यक्ष दिलीप राठौड़, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोलंकी, मंत्री भरत बाफना, उपाध्यक्ष हरीश परमार, राकेश राठौर, नितिन मंडोत, बोईसर युवक परिषद की पूरी कार्यकारिणी एवं सदस्यों का सहयोग रहा। यह जानकारी तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोलंकी ने दी।
बोईसर तेयुप ने किया मेगा प्लाजा डोनेशन ड्राइव के बैनर का अनावरण

Leave a comment
Leave a comment