नालासोपारा। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में मुंबई महिला मंडल के तत्वावधान में नालासोपारा महिला मंडल द्वारा ‘स्व से शिखर तक’ का पांचवा चरण “नेशनल सेफ्टी वीक-होगी वायरस पर जीत’ जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन जुम मिंटिग के माध्यम से किया गया।
कार्यशाला का प्रारंभ मुंबई कार्यकारिणी सदस्य मंजू जी बाफना एवं लक्ष्मी जी मेहता प्रेमा जी धाकड़ ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभ संचालन महिला मंडल सदस्य चंचल चौहान ने किया। मंगलाचरण नालासोपारा कार्यकारिणी सदस्य उषा जी सिंघवी ने किया। सभी का स्वागत संयोजिका अंजू छाजेड़ ने किया। मुख्य वक़्ता एव मोटीवेटर स्पीकर डॉक्टर मोना त्रिवेदी Skin and Hair specialist and Psychology Councillor को आमन्त्रित किया गया। डॉ मोना ने इस covid-19 महामारी में हमें कैसे बचाव करना चाहिए कुछ हाईजीन, हेल्दी डाइट, सोशल डिस्टेंसिंग एवं ईटिंग हैविट के टिप्स दिए और अन्त मे प्राणायाम भी बताए। सभी बहनों ने डॉ मोना त्रिवेदी से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी पूछा। आभार ज्ञापन सहसंयोजीका दिव्या बाफना ने किया। कार्यशाला में सभी बहनों की उपस्थिति अच्छी रही।
नालासोपारा महिला मंडल ने किया “नेशनल सेफ्टी वीक-होगी वायरस पर जीत’ जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment