रवि जैन/नालासोपारा। महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में बढ़ते अमृततुल्य चाय ब्रांड की शाखाओं में अब एक और नाम जुड़ गया है, जिसकी नई शाखा का उद्घाटन नालासोपारा (ईस्ट) में हाल ही में किया गया है। इस दौरान कई लोगों ने चाय पीकर खूब प्रशंसा की, जिसकी वजह चाय में इस्तेमाल हो रहे विशेष मसाले को बताया जा रहा है। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद अमृततुल्य ब्रांड की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। मद्धेशिया जन सेवा संस्था के अध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता ने इसकी शुरुआत की है, जो पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्य में लगे हुए हैं। उद्घाटन विरार के युवा नगरसेवक हार्दिक राऊत के हाथों किया गया जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नालासोपारा के पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किशोर माने, समाजसेवक निलेश चौधरी, नगरसेवक किशन मामा बंडागले, नगरसेवक किशोर नाना पाटिल तथा भवन निर्माता भास्कर पुजारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सुरभि सलोनी टीम ने इस कार्यक्रम को कवर किया साथ ही मद्धेशिया जन सेवा संस्था के अध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता से बातचीत भी की।