प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा को एक नए अवतार में दिख रहे हैं। सेट पर वो यारों दोस्तों के साथ महफ़िल जम रही थी, उन्होंने गाना शुरू ही किया था कि उनके गले में खराश आ गई, खांसी आने लगी। सब हैरान और परेशान हो गए। तभी अनूप जी ने हिम हर्बल आयुर्वेदिक कफ सिरप निकाला और एक चम्मच पिया। उनका गला ठीक हो गया। जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि शहद तुलसी और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी यह दवा गले के लिए बहुत है असरदार है, यह खांसी और सर्दी में लाभदायक तो है ही उसके साथ इम्यूनिटी भी बढ़ाती है। इसके साथ ही मशहूर एड फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रभाकर शुक्ला ने कट बोला और शॉट ओके हो गया। सेट पर सबने तालियां बजाईं। आज हमने अनूप जलोटा जी को आयुर्वेदिक और भारत में बने प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाते देखा। हमने उनसे बात की। अनूप जी ने बताया कि वह आत्मनिर्भर भारत के पक्ष में है और आयुर्वेदिक उपचार पर विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा “मैं इतने भाग दौड़ और अपने कार्यक्रमों में व्यस्त रहता हूं तो मेरी इम्यूनिटी एसीएचसीआई होनी चाहिए इसीलिए में आयुर्वेदिक उपचार में विश्वास रखता हूं । मुझे जब डायरेक्टर प्रभाकर शुक्ला जी ने संगीत निर्देशक विवेक प्रकाश के साथ यह कांसेप्ट सुनाया तो मैंने तुरंत हां कह दी । मैंने जब हिम हर्बल के निर्माता पवन अग्रवाल जी से बात की और उन्होंने बताया कि पिछले २० वर्षों से उनकी कंपनी आयुर्वेदिक उत्पादन बना रही है तो मुझे बहुत संतुष्टि हुई। आत्मनिर्भर भारत , मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल की ओर यह एक साहसिक कदम है मैं भी जिसका हिस्सा हूं। मुझे बहुत आनन्द आया इस नए रूप में। आशा है दर्शक इसे पसंद करेंगे।”