मुंबई:एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हाल ही में एम्स की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया कि सुशांत की मौत आत्महत्या है न कि मर्डर। इस रिपोर्ट के आने के बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। यहा तक कि ट्विटर पर हैशटैग कंगना अवॉर्ड वापस कर ट्रेंड करने लगा। अब इस पर कंगना रनौत ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
कंगना ने ट्वीट किया, ‘ये मेरा इंटरव्यू है। अगर याददाश्त कमजोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने झूठ बोला हो या गलत आरोप लगाया हो, तो मैं अपने सारे अवॉर्ड वापस कर दूंगी। यह एक क्षत्रिय का वचन है। मैं राम भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम राम।’ कंगना के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मालूम हो कि सुशांत के निधन के बाद कंगना ने कहा था कि सुशांत की मौत के पीछे एक साजिश रची गई है। उन्होंने सुशांत के निधन को एक प्लान्ड मर्डर बताया था। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि अगर उनके आरोप गलत साबित होते हैं तो वह अपने सारे अवॉर्ड वापस कर देंगी। ऐसे में एम्स के डॉक्टर्स की जांच में जब यह बात सामने आई कि सुशांत ने खुदकुशी की थी तो यूजर्स उन्हें अवॉर्ड वापस करने के लिए कहने लगे।
बता दें कि एम्स पैनल का नेतृत्व करने वाले डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि यह आत्महत्या का केस है। सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के बाद एम्स की टीम इस निषकर्ष पर पहुंची है।