मुम्बई: अणुव्रत समिति क्षेत्रीय संयोजक ठाणे द्वारा चार दिवसीय चेन्नई में चातुर्मासिक महापर्व हेतु विराजित आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में
गुरु दर्शन यात्रा के तहत 50 से अधिक श्रावक गुरुशरण में पहुंचे। चार दिवसीय यात्रा में सभी श्रावकों ने धर्म आराधना और गुरु सेवा का लाभ लिया। अणुव्रत समिति मुम्बई के क्षेत्रीय संयोजक लक्ष्मी लाल सिंघवी ने आचार्य श्री को अणुव्रत समिति द्वारा जनमानस के बीच अणुव्रत के संदेश किस तरह श्रावक समाज और कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी गुरुदेव के सम्मुख रखी। एवं सिरियारी संस्थान के मंत्री निर्मल श्री श्रीमाल ने ठाणे चातुर्मास की जानकारी दी। वहीं संपूर्ण टीम ने साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी के सानिध्य में उपस्थित हो कर अपने जिज्ञासाओं का समाधान किया। साथ ही चातुर्मासिक स्थल पर विराजित सभी चरित्रात्माओं के दर्शन सेवा का लाभ भी लिया। मुंबई एयरपोर्ट पर सदस्यों द्वारा अणुव्रत का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
इस यात्रा में अणुव्रत समिति मुम्बई कोषाध्यक्ष रमेश सोनी, पारस सोनी, ठाणे अणुव्रत समिति क्षेत्रिय सह संयोजक नरेश बाफना, नवरत्न गोखरू, नवरत्न दुग्गड़, विनोद बडाला, देवेंद्र कोठारी, दीपक सिंघवी, निर्मल ओस्तवाल, मनोहर कच्छारा, रतन कच्छारा, कमलेश चंडालिया, कमलेश नवलखा, नरेंद्र धाकड़, महेंद्र कोठारी, अशोक वडाला, हिम्मत कोठारी, लीला सिंघवी, रमिला बडाला, मंजू कोठारी, ललिता सोनी, लक्ष्मी सोनी, हेमलता बाफना, गीता कोठारी का अच्छा सहयोग रहा।
अणुव्रत समिति क्षेत्रीय संयोजक ठाणे का गुरुदर्शन यात्रा

Leave a comment
Leave a comment