मुंबई: त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित आत्मनिर्भर भारत के अपने एंटरटेनमेंट ऐप बंधु पर चल रहे टैलेंट मैराथन में बंधु ऐप पर @Saad1829888626 के प्रोफाइल से सक्रिय भोपाल के साद खान ने 20,132 लाइक्स पाकर इतिहास रचा है। साद खान , पहले ऐसे परफ़ॉर्मर हैं जिन्होंने ने बेहद कम समय में ही बंधु ऐप के जरिये दर्शकों के दिलों को जीत अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
इस मौके पर अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए साद खान में कहा, ” त्रेता परिवार के सभी सदस्यों का मैं, शुक्रगुज़ार हूँ क्योंकि मेरे हुनर को एक सही दिशा व् मंच प्रदान करने का श्रेय सिर्फ बंधु ऐप को ही जाता है। बंधु एक ऐसा ऐप है जो आपको आपकी कला के बल पर नाम, शोहरत व् आमदनी के मार्ग खोलने का ज़रिया है।”
कंपनी द्वारा युवाओं के बेहतरीन टैलेंट को मद्देनज़र रखते हुए बंधु ऐप की ओर से निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले यूज़र्स को ‘फेस ऑफ़ बंधु’ के खिताब से नवाज़े जाने की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।
‘बंधु’ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किये गए बंधु ऐप पर यूज़र्स वीडियो डबिंग सुविधाओं, विभिन्न फिल्टर, चैट और सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स का उपयोग करते हुए किसी भी विषय पर 60-सेकंड के वीडियो बना कर साझा कर सकते हैं।
nice