सिलीगुड़ी। सुबह 8 बजे TPF सिलीगुड़ी के अध्यक्ष प्रतीक जी पुगलिया, नव मनोनीत अध्यक्ष विशाल जी जैन और TPF सिलीगुड़ी के सभी गणमान्य सदस्यों ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जी पारख ओर उनके पिता नवरतन जी पारख एवं दादीसा श्रद्धा की प्रति मूर्ति रेवती देवी पारख का बागडोगरा एयरपोर्ट में खादा पहना कर मु मीठा करके सम्मान के साथ साथ ड्रम की सुमधुर आवाज से एयरपोर्ट गूंज उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष को साफा पहनाकर अभिनंदन किए TPF के सभी गणमान्य सदस्यों ने। लायंस ऊर्जा के भी सदस्य उपस्थित थे।
उसके बाद सभी ने सीधा तेरापंथ भवन पौचे वहां सबसे पहले साध्वी श्री डॉ पीयूष प्रभा जी ठाना 4 से मंगल पाठ सुने।सिलीगुड़ी सभा द्वारा स्वागत ओर अभिनदंन की कड़ी में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान नवीन जी पारख ओर पुनः मनोनीत अमृतवाणी के महामंत्री श्रीमान अशोक जी पारख का सभी संस्थायों द्वारा अभिनंदन किया गया। सबसे पहले जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सिलीगुड़ी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमान हेमंत जी कोठारी स्वागत भाषण दिए।तद्पश्चात सभा ओर पूरे सिलीगुड़ी तेरापंथ समाज के तरफ से उनको (दोनो का) साल पहना कर सम्मान किया गया।इस अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित थे महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं सभा के कार्यवाहक मंत्री श्री किशनजी आंचलिया,महिलामण्डल की उपाध्यक्ष(प्रथम) श्रीमतीं मनीषा जी सुराणा,मंत्री श्रीमती संगीता जी घोषल तेयुप सिलीगुड़ी के अध्यक्ष श्री संजय छाजेड़ एवं तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष एवं अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी श्री दीपक जी बोथरा,अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी श्री पंकज जी सेठिया,TPF के अध्यक्ष श्री प्रतीक जी पुगलिया, नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विशाल जी जैन, अणुव्रत समिति की मंत्री श्रीमती पुष्पा जी चंडालिया, तेरापंथ ट्रस्ट के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री जयसिंह जी कुंडलिया, TPF पूर्व न्यासी श्री संपत मलजी संचेती, ATDC के चैयरमैन श्री संजय जी नाहटा, समन संस्कृति संकाय आंचलिक प्रभारी श्री नरेन्द्र जी सिंघी, वर्धमान एडुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मदनजी मालू, मेघराज जी सेठिया सहित उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं खादा पहनाकर उनका सम्मान अभिनदंन किया गया।
इस अभिनंदन के साथ साथ नव मनोनीत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयसिंह जी कुंडलिया एवं tpf के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विशाल जी जैन का भी सभी संस्थायों द्वारा खादा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अभिनदंन में दूर रहते हुए भी सिलीगुड़ी सभा प्रभारी मांगीलाल जी बोथरा ने अपने तरफ से खादा पहना कर सम्मान कराए ओर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दिए।इस स्वागत अभिनंदन में पूरा पारख परिवार उपस्थित थे।
TPF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन जी पारख एवं अमृतवाणी के महामंत्री श्री अशोक जी पारख पूरा तेरापंथ समाज का धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किए।कुशलसंचालन सभा के कार्यवाहक उपाध्यक्ष श्री मदन जी संचेती के द्वारा किया गया।
समाचार प्रदाता: शशिकला बैद
सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत – अभिनंदन

Leave a comment
Leave a comment