मुंबई। राजस्थानी प्रवासी समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री मेवाड़ प्रजापत कूम्हार समाज मूंबई कि साधारण सभा राधाकृष्णा हाल मिरारोड मे अध्यक्ष तूलसीराम प्रजापत की अध्यक्षता मे सपन्न हूई।
हर्ष पूर्ण माहौल में आयोजित बैठक के दौरान पिछले साल का स्नेह सम्मेलन हिसाब किताब लेखा जोखा पेश किया गया।आगामी स्नेह सम्मेलन पर भी चर्चा कि गई इस दौरान समाज के विकास सहित कई अन्य मुददों पर भी चर्चा कि गई। व सर्व सहमति से 28 दिसंबर को सम्मेलन रखने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष तुलसीराम राम प्रजापत ने बताया समाज मे एकता जरूरी है अगर समाज मे सब एकजुट हो तभी समाज आगे बढेगा व संगठन बहुत जरूरी है। सभी को साथ लेकर के चलेगे तभी समाज आगे बढ़ेगा। समाज से बडा कोई नही अगर समाज को उँची उँचाईयो तक पहुंचाना है तो सभी एकजुट होकर काम करना है। सब को एक जाजम बिठाना है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान प्रजापत ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में यह महत्वपूर्ण हो गया है कि हम अति शीघ्र समाज के लिए नया भूखंड विक्री करें इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पूरे समाज का साथ और सरकार आवश्यक है और मुझे पूरा विश्वास है कि समाज विकास की इस कड़ी में हर व्यक्ति अपना योगदान देगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्नेह सम्मेलन यादगार उसे मनाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी उन्होंने इस दौरान समाज के पुराने कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करते कहा कि इन लोगों की वजह से ही आज समाज एक बड़े पायदान पर पहुंचा है बुजुर्गों और युवाओं के योगदान को भुला नहीं जा सकता यह हमारे समाज की रीड की हड्डी हैं
अध्यक्ष ने समाज बन्धुओ व नवयुवक मंडल यूवाओ से सम्मेलन को भव्य बनाने की व तैयारियों की अपील की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के दौरान नई कार्यकारिणी का चुनाव चयन किया जाएगा
बैठक में उपस्थित समाज के कई सम्मानित सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के सार्वभौमिक विकास एवं उत्थान के लिए सभी को अपने व्यक्तिगत द्वेष को समाप्त कर समाज विकास के लिए आगे आने की अपील की गईl
विदित हो कि मुंबई में प्रजापत समाज की संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ साथ समाज विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है वर्तमान में संस्था के अंतर्गत हजारों की संख्या में समाज के सदस्य तन मन धन से जुड़कर इस कार्य को एक नए मुकाम की ओर ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते नजर आते हैं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला स्नेह सम्मेलन इस समाज की सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक एकता के प्रतिबिंब को नए पायदान पर लेकर जा रहा है।
मेवाड प्रजापत समाज ने भरी सामाजिक एकता की हुंकार, नए भूखंड के लिए हुई चर्चा
Leave a comment
Leave a comment