मुम्बई। अणुव्रत फाउंडेशन द्वारा आयोजित Art Against Addiction Drawing Competition में 251 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मुंबई ज्ञानशाला के 50 ज्ञानार्थी सम्मिलित हुए।
इस प्रतियोगिता के सभी बच्चों ने अपनी ड्राइंग के माध्यम से एक से बढ़कर संदेश दिए। सभी पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को अणुव्रत आचार संहिता की फ्रेम दी गई।
इस कार्यक्रम में मुंबई ज्ञानशाला की आँचलिक संयोजिका सुमन जी चपलोत, सह संयोजिका अनिता जी परमार, विभागीय संयोजिका राजश्री जी कच्छारा,समिति सदस्य अंजु जी चौधरी, सीमा जी सिंघवी, कामिनी जी बड़ाला, मघवागणी जोन संयोजिका रिंकु जी परमार के साथ अन्य प्रशिक्षिकाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
अणुव्रत फाउंडेशन के आर्ट अगेंस्ट अडिक्शन ड्राविंग कम्पटीशन में मुम्बई के 50 ज्ञानार्थी शामिल हुए
Leave a comment
Leave a comment