बॉलीवुड में एक अनोखी कहानी बहुत ही जल्द दर्शकों के बीच होगी। फिल्म ‘सीक्रेट पॉकेटमार’ से इस फिल्म का पहला शेड्यूल लखनऊ में किया गया था और इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल भी नवाबों के शहर लखनऊ में सूट होने जा रहा है। दूसरे शेड्यूल का भव्य मुहूर्त ताज महल होटल लखनऊ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे उपस्थित रहे और उन्होंने अपने शुभ हाथों से फिल्म का मुहूर्त किया। फिल्म डायरेक्टर अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि ‘जो जतिवादाता चल रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री में, मैं उस जातिवादीता की भावना को इंडस्ट्री से खत्म करना चाहता हूं। फिल्म ‘सीक्रेट पॉकेटमार’ से यह दिखाने की कोशिश है नवयुवक जो हमारे देश का भविष्य हैं, हम जिन बच्चों को, युवकों को देश का भविष्य समझते हैं वह युवक आज के जमाने में नशे व अपराध की तरफ पूरी तरह आकर्षित होते जा रहे हैं। इसका क्या कारण है और क्या राज हो सकता है इसके पीछे। इस फिल्म से अपराध के जड़ों को कैसे खत्म किया जाए, वह दिखाना चाहता हूं। फिल्म में लीड एक्टर आयुष कुमार और लीड एक्ट्रेस अवंतिका दावे हैं। आयुष और अवंतिका के लिए यह बॉलीवुड की डेब्यू फ़िल्म हैं । आयुष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस फिल्म को पाकर वह बेहद उत्साहित हैं।
‘सीक्रेट पॉकेटमार’ की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग का मुहूर्त

1 Comment
1 Comment
Awesome sir i will waiting your movie secret pocketmar ??????✌?✌?