नई दिल्ली:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने के बाद शनिवार को कीमत में फिर उछाल आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली और मुबंई में फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 0.18 पैसे का इजाफा किया गया है जिससे पेट्रोल की कीमत अब 81.68 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.29 पैसों का इजाफा हुआ है जिसके बाद डीजल की कीतम बढ़कर 73.24 प्रति लीटर हो गई है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसकी कीमत 87.15 लीटर हो गई है जब्कि डीजल के दाम में 0.70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 76.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दाम में कटौती करने की घोषणा कर दी है।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को तेल कीमतों पर राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपये जबकि तेल कंपनियां 1 रुपये दाम घटाएंगी। वित्त मंत्री ने राज्य सरकारों से भी तेल कीमतों पर वैट कम करने की अपील की थी। जेटली की अपील पर कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अतिरिक्त राहत दी।
बिहार सरकार ने आधिकारिक बयान में बताया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में क्रमश: 2.52 रुपये और 2.55 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे राज्य में उपभोक्ताओं को अब पेट्रोल पर 5.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5.05 रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी डीजल और पेट्रोल में प्रति लीटर डेढ़ रुपये की राहत की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
त्रिपुरा- त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
गुजरात- गुजरात सरकार ने ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती के फैसले के बाद यह घोषणा की। इस कदम से गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती होगी।
झारखंड- झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुरुवार को घोषणा की। इससे राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और असम की सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की घोषणा की है।
पेट्रोल-डीजल पर राहत के बाद फिर बढ़े दाम
Leave a comment
Leave a comment