मुंबई। हमारे देश की बहुत सारी महिलाएं प्रतिभा संपन्न है, लेकिन उन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन एवं उचित प्लेटफॉर्म न मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभा निखर नहीं पाती। लेकिन ‘जीवो बाजार’ जैसे आयोजन महिलाओं की प्रतिभा को निखारने में सहायक साबित हो रहे हैं, यह समाज के लिए अच्छा संकेत है। श्रीमती अमृता पडणवीस ने यह बात ‘जीवो बाजार’ के उदघाटन अवसर पर कही। भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
नाना चौक स्थित ज्योति स्टूडियो में जैन इंटरनेशनल वीमेंस आर्गेनाइजेशन (जीवो) की साउथ मुम्बई शाखा द्वारा आयोजित ‘जीवो बाजार’ में महिलाओं की उद्यमशीलता खुलकर निखरती दिखी। आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढा ने सभी का स्वागत किया। श्रीमती लोढ़ा ने कहा कि उपभोक्ता सामग्री की उपयोगिता के आधारवाला जीवो बाज़ार महिला उद्यमियों की प्रतिभा को निश्चित रूप से नए आयाम देगा। क्योंकि महिलाओं द्वारा, महिलाओं के सहयोग से महिलाओं के लिए स्थापित ‘जीवो बाजार’ को समाज में बहुत महत्व मिल रहा है। महिलाओं द्वारा पेश की गई विभिन्न उपभोक्ता वस्तुएं के करीब 150 से ज्यादा स्टॉल के जरिए बड़ी संख्या में महिलाएं ने अपनी व्यावसायिक प्रतिभा दिखाई।
‘जीवो बाजार’ को सफल बनाने में दक्षिण मुंबई ‘जीवो’ की कार्यसमिति की उषा मुणोत, इंदिरा खीवेसरा, संगीता कोठारी, इंदू जैन, डिंपल कोठारी, सीमा जैन, चंदा चौपड़ा, ममता सुराणा, पूजा कोठारी, अनिता पुनमिया, खुशबू जैन, प्रभा लोढ़ा, संतोष जैन, नीता लोढ़ा, मंजू जैन आदि का काफी सहयोग रहा। इस आयोजन में स्पष्ट लग रहा था कि महिलाओं की व्यावसायिक प्रतिभा के विकास के उद्देश्य को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा ‘जीवो बाजार’ उनकी उद्यमशीलता को नए आयाम दे रहा है। जिसे देखकर श्रीमती अमृता फडणवीस ने महिलाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने हेतु ‘जीवो बाजार’ की अवधारणा को एक सार्थक प्रयास बताया एवं आयोजकों को को बधाई दी। श्रीमती फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की व्यावसायिक एकजुटता देखकर कहा जा सकता है कि ‘जीवो बाजार’ का महिलाओं की उद्यमशीलता के विकास में खासा महत्व है।
अमृता फडणवीस ने किया महिलाओं के ‘जीवो’ बाज़ार का उदघाटन
Leave a comment
Leave a comment