नई दिल्ली: यूपी में भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
भू-विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे NCS ने कहा कि भूकंप दोपहर 12.45 बजे महसूस किया गया। इसका केंद्र धरती से 33 किलोमीटर नीचे था।
बता दें कि नेपाल में अप्रैल, 2015 में भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई थी। भूकंप से नेपाल को व्यापक नुकसान हुआ था। 9,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और करीब 22,000 लोग घायल हो गए थे।
भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके, तीव्रता 4.5
Leave a comment
Leave a comment