बर्लिन। जर्मनी-इजरायल की दूसरे दौर की वार्ता के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि असहमतियों के बावजूद दोनों देशों के संबंध आगे बढ़े हैं। जर्मनी की चांसलर ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ वार्ता के संवादताता सम्मेलन में कहा, “जर्मनी और इजरायल के बीच कई मुद्दों को लेकर असहमतियां हैं और इसमें सबसे ऊपर फिलिस्तीन है। असहमतियों के बावजूद दोनों देशों की संबंध और आपसी बातचीत आगे बढ़ी है।” जर्मनी और इजरायल पुरानी असहमतियों को किनारे रखकर आपसी सहयोग करने को तैयार हैं।
जियो न्यूज के अनुसार श्री नेतन्याहू ने कहा, “मेरा मानना है कि इजरायल और जर्मनी के मजबूत संबंध क्षेत्र के अन्य देशों और पूरे विश्व के सामने उदाहरण पेश कर सकते हैं।”
श्री नेतन्याहू यूरोपीय देशों को ईरान परमाणु समझौते के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अनुसरण करने के लिए राजी करना चाहते हैं। इजरायल दृढ़तापूर्वक ईरान परमाणु समझौते का विरोध कर रहा है वहीं जर्मनी इस समझौते के समर्थन में है।
सुश्री मर्केल ने कहा कि जर्मनी भी इजरायल की तरह चाहता है कि ईरान परमाणु संवर्धन न करे लेकिन उसकी असहमति ईरान को रोकने के इजरायल के तरीके को लेकर है। जर्मनी का मानना है कि ईरान को परमाणु संवर्धन के मार्ग से विमुख करने का यही सबसे बेहतर तरीका है। जर्मनी और इजरायल के बीच यह सातवीं अंतर सरकारी वार्ता है। इस वार्ता को पिछले वर्ष मतभेदों का हवाला देते हुए आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया था।
असहमतियों के बावजूद जर्मनी-इजरायल के संबंध आगे बढ़ेः एंजेला मार्केल
Leave a comment
Leave a comment