अंबाला। मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बृहस्पतिवार को एक महिला पर तेजाब फेंक दिया जिससे उसका चेहरा जल गया। महिला को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य वारिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि महिला अंबाला के एक सरकारी दफ्तर में काम करती है। घटना के वक्त वह दफ्तर से घर लौट रही थी। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश दो लोगों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी जल्दी पकड़ लिये जाएंगे। पुलिस ने बताया कि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हरियाणा में तेजाब हमले में महिला घायल
Leave a comment
Leave a comment