मुंबई: अखिल भारती तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुम्बई द्वारा मुम्बई स्तरीय बारह व्रत एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संवाद संगोष्ठी जो कि 7 अक्टूबर को आचार्य तुलसी सभागृह में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री अणिमा श्री जी, साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 6 के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया और महामंत्री संदीप कोठारी के नेतृत्व में होने वाला हैं। इसी भव्य आयोजन को लेकर कालबादेवी में मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में मुम्बई की सभी परिषदों से अध्यक्ष मंत्री की उपस्थिति रही।
साध्वी श्री अणिमा श्री जी ने कहा कि बारह व्रत धारण करना एक श्रावक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं। यही वजह है कि हर श्रावक की जिम्मेदारी होगी भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने अपनी जिम्मेदारी समझे। साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी ने कहा कि बारह व्रत व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।
संदीप कोठारी ने कहा कि बारह व्रत के महत्व को समझना इस आयोजन का केंद्र बिंदु। मीटिंग की शुरुवात नवकार महामंत्र के साथ हुआ। विजय गीत का संगान दक्षिण मुम्बई की टीम द्वारा किया गया। स्वागत भाषण देते हुए दक्षिण मुम्बई तेयुप अध्यक्ष रवि दोषी ने अपने भावों को रखा। मंच का संचालन देवेंद्र डागलिया ने किया।
इस अवसर पर सिरियारी संस्थान कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी, अभातेयुप से महेश बाफना, गौतम डांगी, उपाध्यक्ष महाप्रज्ञ गणपत डागलिया, नितेश धाकड़, कमलेश दुग्गड़, अमृत श्री श्रीमाल, लोकेश डांगी, मनोज ढलावत, दिनेश धाकड़, हितेश बोहरा, किशोर चपलोत, नरेश खाब्या, दिनेश डी मेहता, कपिल हिंगड, दिनेश बोहरा, सचिन बोथरा, देवेन्द्र वागरेचा, प्रकाश कोठारी, सुशील राठौड़, प्रफुल जैन, राजेंद्र बाफना, दिनेश नौलखा, लोकेश डांगी, नरेश बोथरा, अरविंद कांकरिया, महावीर डागलिया, ललित बैद, दिलीप डागलिया, विजय चौधरी, प्रदीप ओस्तवाल ,राकेश कच्छारा, आशीष धींग, उज्वल दक, भूपेन डागलिया, पंकज बोलिया, कमलेश कच्छारा, हस्तीमल कच्छारा, राहुल मेहता, अनिल लोढा, पूरन चपलोत , धनपत बैद, रवि डोसी ,लक्ष्मीलाल डागलिया
इंद्रमल धाकड़, सुरेश एम डागलिया, दिनेश पी जैन कमलेश खाब्या, मुकेश जैन, रमेश डागलिया, अमित जैन, कमलेश , स्नेहा कोठारी, दीपिका बोहरा, रीना बरलोटा, मंजू धोका, लतिका डागलिया, वंदना वागरेचा, साधना मेहता, आशा सिंघवी, प्रेरणा लोढा, प्रतिभा हिरण
मोना नौलखा, मंजू चोपड़ा, सुशीला लोढा
प्रीति डागलिया, रेणु बोलिया, नितेश धाकड़, दिनेश धाकड़, अरविंद चोरडिय़ा, मनोज धालावत, भरत मेहता आदि की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला के संयोजक देवेंद्र डागलिया सह संयोजक नितेश धाकड़, पवन बोलिया,अशोक धींग है । यह जानकारी तेयुप दक्षिण मुंबई के मीडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने दी।
मुम्बई स्तरीय बारह व्रत एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संवाद संगोष्ठी 7 को
Leave a comment
Leave a comment