मुंबई। शराब के नशे में धुत्त महिला जब एक बच्चे को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगी तो लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वह एक बिल्डिंग के कंपाउंड से पांच साल के बच्चे को खींच रही थी, जब उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे किडनैपर समझ पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने उसे ले जाकर मेडिकल कराया तो साफ हुआ कि वह शराब के नशे में है।
जानकारी के अनुसार, बोरिवली लिंक रोड पर स्थित राम टावर में मंगलवार रात महिला अपनी बहन और उसके मंगेतर के साथ थी। उन लोगों ने खाना खाया और शराब पी। करीब रात 9 बजे वह अपने घर जाने के लिए निकली, लेकिन शराब के नशे मे होने के कारण उसे कुछ समझ नहीं आया और वह पहली मंजिल के एक घर की डोरबेल बजाने लगी। घर के मालिक ने उसे समझाया कि वह उसका घर नहीं है।
उसके बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और सामने से आते बच्चे को पकड़कर खींचने लगी। बच्चा घबराकर चिल्लाने लगा। उसकी चीखें सुनकर सिक्यॉरिटी गार्ड आया और बच्चे को छुड़ा लिया। बच्चे के माता-पिता को सूचना दी गई। वहां और भी लोग इकट्ठा हो गए। वे उससे सवाल कर रहे थे कि वह कौन है, कहां से आई है लेकिन शराब के नशे में महिला कुछ बता नहीं पा रही थी। लोगों ने समझा कि वह किडनैपर है और पुलिस को बुला लिया।
पुलिस उसे लेकर पब्लिक हॉस्पिटल में गई। वहां डॉक्टर्स ने कन्फर्म किया कि महिला ने शराब पी रखी है। उसे बुधवार को हिरासत में ले लिया गया और आईपीसी की धारा 363 के तहत किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है।
नशे में धुत्त महिला को किडनैपर समझ किया पुलिस के हवाले
Leave a comment
Leave a comment