टाइगर श्राफ ने ऑनस्क्रीन किस और इंटीमेट सीन नही करने का फैसला लिया है। टाइगर ने ऑनस्क्रीन किस को लेकर अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जोड़ा है। टाइगर फिल्मों में किसी भी अभिनेत्री को किस नहीं करेंगे और न ही कोई इंटीमेट सीन। बताया जा रहा है कि टाइगर ने ऐसा अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की वजह से किया है। दिशा नहीं चाहतीं कि टाइगर अपनी किसी भी को-स्टार के साथ इंटीमेट या किस सीन करें और इसलिए टाइगर ने ‘नो किसिंग’ क्लॉज अपनाया है।
चर्चा हो रही थी कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच दूरियां आ रही हैं। इन दूरियों की वजह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर की को-स्टार तारा सुतारिया को माना गया। तारा और टाइगर के बीच गहरी दोस्ती दिशा पाटनी के लिए टेंशन की वजह बन गई थी। टाइगर ने अब जिस तरह से अपने कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग क्लॉज़ शामिल किया है, उसे देखकर तो यही लगता है कि वह दिशा के आगे मजबूर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि अभी तक इस तरह का क्लॉज सिर्फ सलमान खान के पास है। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया हुआ है कि वह ऑनस्क्रीन न तो इंटीमेट सीन करेंगे और न ही किसिंग सीन।
ऑनस्क्रीन इंटीमेट नहीं होंगे टाइगर
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/08/Tiger_Shrof.jpg)
Leave a comment
Leave a comment