फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर राज्य में भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
पिछले दिनों बाटा चौक स्थित ए.सी. नगर में प्रशासन की कारवाई से प्रभावित लोगों का हालचाल जानने पहुंचे तंवर ने यहां एक सभा के दौरान कहा कि “जींद व गुडग़ांव के बाद अब यहां भी भूमाफियाओं के दबाव में लाठीचार्ज कर गरीबों लोगों के मकानों को तोडक़र उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया है। इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की सरकार गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है।”
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इन लोगों को यहां से हटाना ही था तो पहले उनके रहने के लिए घर-दुकान बनाकर देने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीबों को बिजली-पानी, सीवर कनेक्शन सहित मकान दिये जाएंगे। उन्होंने पीडितों से अपील की कि वह शांति से अपने हक की लड़ाई लड़े और कानून को हाथ में न लें।
तंवर ने दिल्ली-यूपी सीमा पर किसान आंदोलनकारियों पर पुलिस की कारवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का किसान विरोधी रवैया उजागर हुआ है।
तंवर ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा
![](https://surabhisaloni.co.in/wp-content/uploads/2018/10/Ashok_Tanwar.jpg)
Leave a comment
Leave a comment