नयी दिल्ली। वायु सेना में लड़ाकू विमानों के स्क्वैड्रनों की घटती संख्या को चिंता का कारण बताते हुए वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज कहा कि राफेल लड़ाकू विमान उसके लिए ‘बूस्टर डोज’ है और दक्षिण एशिया में हवाई ताकत के परिदृश्य को बदल देगा।
एयर चीफ मार्शल धनोआ ने आठ अक्टूबर को मनाये जाने वाले वायु सेना दिवस से पहले वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि सरकार का 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का निर्णय साहसिक है। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों की निरंतर कम होती संख्या वायु सेना के लिए चिंता का सबब है और ऐसे में राफेल लड़ाकू विमान और रूस से खरीदी जाने वाली हवाई सुरक्षा मिसाइल प्रणाली एस-400 वायु सेना के लिए ‘बूस्टर डोज’ हैं। उन्होंने कहा कि राफेल अत्याधुनिक हथियारों से लैस ऐसा विमान है जो दक्षिण एशिया में हवाई मारक क्षमता के परिदृश्य को बदल देगा। यह दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम है।
वायु सेना में विमानों की कमी को देखते हुए केवल 36 विमान खरीदने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुराने सौदे में गतिरोध उत्पन्न हो गया था और हमारे पास केवल तीन विकल्प थे। पहला इंतजार करते रहते, दूसरा खरीद के प्रस्ताव (आरएफपी) को वापस लेते और तीसरा आपात खरीद करते। इस स्थिति में तीसरा विकल्प अपनाया गया और 36 विमानों की आपात खरीद की गयी। उन्होंने कहा कि वायु सेना का मानना है कि लड़ाकू स्क्वैड्रनों की संख्या 31 से कम नहीं अानी चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या केवल 36 विमान खरीदने के निर्णय पर पहुंचने से पहले सरकार ने वायु सेना से पूछा था उन्होंने कहा कि वायु सेना से उचित स्तर पर सलाह ली गयी थी। उसने कुछ विकल्प सुझाये थे और उन पर सरकार को निर्णय लेना था।
राफेल सौदे की कीमत को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि सौदे की कीमत के बारे में वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने हालांकि कहा कि सौदे पर बातचीत करने वाली समिति को पहले सौदे की कीमत का पता पहले से ही था तो ऐसे में वह उससे ज्यादा कीमत पर सौदा क्यों करती। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री कह चुके हैं कि यह सौदा कुल मिलाकर 20 प्रतिशत सस्ता है।
राफेल दक्षिण एशिया में हवाई ताकत के परिदृश्य को बदल देगाः बीएस धनोआ
Leave a comment
Leave a comment