डोम्बिवली : मंगलवार को तेरापंथ भवन डोम्बिवली में तेरापंथ युवक परिषद डोम्बिवली द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के अंतर्गत अहिंसा समवाय मंच की लड़कियों को एकेडमी ऑफ पैरा मेडिकल सायन्स मुंबई द्वारा संचालित डिप्लोमा इन लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) कोर्स 17 लड़कियों द्वारा पूरा करने पर उन्हें संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
अभातेयुप के इस उपक्रम को डोम्बिवली ही एक ऐसा एटीडीसी सेंटर है जो फ्री ऑफ कॉस्ट लड़कियों को लैब टेक्नीशियन का यह स्पेसल कोर्स करवाते भी है साथ ही उन्हें जरूरत की जगह पर जॉब्स भी दिलवाने का काम भी करते हैं। इन 17 लड़कियों को लैब टेक्नीशियन के साथ साथ ईसीजी का भी कोर्स करवाया हैं। ऐसे में इस कोर्स करने के बाद लड़किया किसी भी लैब में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते हैं।
बहरहाल इस योजना को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष ललित सिंघवी, मंत्री सुरेश बैद, कोषाध्यक्ष ललित परमार, एटीडीसी सेंटर संयोजक जगदीश परमार, डॉक्टर हेमंत शिंदे, प्रीति खानविलकर, नवित कौसल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष सुरेश सिंघवी, मंत्री कैलाश सिंयाल, अहिंसा समवाय मंच अध्यक्ष सोहनलाल सिंघवी, महिला मंडल सहसंयोजिक पिंकी परमार, प्रकाश कच्छारा, चंदनमल धींग, सुधा सिंयाल आदि की रही। मंगलाचरण गीतिका का संगान सुरेंद्र बैद ने किया। मंच का कुशलतापूर्वक संचालन नीता ओस्तवाल ने किया।
डोम्बिवली एटीडीसी सेंटर ने 17 लड़कियों को करवाया डीएमएलटी कोर्स

Leave a comment
Leave a comment