मुंबई:अभिनेत्री तनुश्री दत्त इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उन्होंने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जिसके बाद यह मामला और गरमा गया है। इसको लेकर बॉलीवुड कलाकार अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जब वरुण धवन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तनुश्री दत्ता के समर्थन में अपनी बात रखी।
फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान कहा कि तनुश्री दत्ता का इस प्रकार उनके साथ घटित हुई घटना पर खुल कर बात करना एक साहस का काम है, जिसकी वह सराहना करते हैंl इस मौके पर वरुण धवन ने यह भी कहा कि क्योंकि वह सुई धागा के प्रचार और प्रसार में व्यस्त हैं इसके चलते उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन जिस प्रकार तनुश्री दत्ता ने खुलकर अपनी बातें कही हैं, उससे वह बहुत ही खुश हैं। और उन्हें लगता है कि अगर कोई इस बारे में खुलकर बात कर रहा है तो उसकी बात सुनी जानी चाहिएl
तनुश्री दत्ता के समर्थन में आगे आए वरुण धवन
Leave a comment
Leave a comment