इटावा: समाजवादी पार्टी से बगावत कर समाजवादी सेक्युलर मोर्च के गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अब एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जान को खतरा होने की बात कही है। शिवपाल ने इटावा की एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी तक की हत्या करा दी थी वे लोग आज भी समाज में मौजूद हैं और नेताजी को उनसे बड़ा खतरा है।
इटावा में गांधी जयंती यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे शिवपाल यादव ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बापू ने हमेशा सत्य अंहिसा का रास्ता अपनाया और इसके बाद भी कुछ लोगों ने बापू को नहीं छोड़ा। शिवपाल ने कहा कि गांधी के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और फिर नेताजी मुलायम सिंह यादव ने इस रास्ते को अपनाया है। समाज में अब भी वह लोग मौजूद हैं, ऐसे में मुझे डर है कि यह लोग नेताजी के साथ भी गांधी जैसा कुछ ना कर दें।
बेटे अखिलेश के साथी बने मुलायम सिंह यादव
बता दें कि पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्च से दूरी बनाते हुए बेटे अखिलेश के साथ का रास्ता चुना था। इस दौरान मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मंच पर भी पहुंचे थे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बीच मंगलवार को शिवपाल के बयान ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
एसपी की ओर से नहीं दी गई कोई प्रतिक्रिया
शिवपाल यादव के इस बयान पर अब तक समाजवादी पार्टी के लोगों ने इस बयान पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था, जिसके ध्वज पर मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भी छापी गई थी।
मुलायम सिंह की जान को खतरा: शिवपाल यादव
Leave a comment
Leave a comment