लखनऊ:एसआईटी की टीम बीते शुक्रवार रात लखनऊ में हुए विवेक तिवारी की हत्या की जांच जोरों से कर रही है। सोमवार को घटनास्थल पर जांच के बाद एसआईटी की टीम मंगलवार को मामले की चश्मदीद सना से मिलने उसके घर पहुंची। एसपी क्राइम दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने सना से मुलाकात की। वहां से एसआईटी की टीम सना को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां वह दोबारा सीन रिक्रिएट करवाएगी। घटनास्थल पर विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को भी लाया गया है।
बताया जा रहा है कि बयान दर्ज करने के लिए सना को एसआईटी दफ्तर ले जाया जा सकता है। इस दौरान एसआईटी जांच टीम के अध्यक्ष आइजी सुजीत पांडे भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल विवेक हत्याकांड के रिक्रिएशन के लिए आईजी घटनास्थल पहुंचे। अब एसआईटी की टीम भी सना को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बता दें विवेक तिवारी की मौत की चश्मदीद सना सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आई। उसने मीडिया को घटना की पूरी कहानी बताई। सना ने बताया, “मैं सोच भी नहीं सकती थी कि पुलिस ऐसी हो सकती है। खाकी वर्दी पहने सिपाहियों ने हमें अपराधियों की तरह घेर लिया था। आरोप लगाते हुए अभद्रता की। इससे घबराए विवेक सर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी थी। उसके बाद जो हुआ वह मंजर अब भी मेरी आंखों के सामने घूम रहा है।”
सना ने कहा, “उसका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था। विवेक के मोबाइल पर कोड लॉक लगा था। हादसे के बाद मैं सड़क पर खड़ी होकर मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई भी सहायता के लिए नहीं रुका। करीब 15 मिनट बाद पुलिस की एक जीप आई। पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। लेकिन, एम्बुलेंस नहीं आई। फिर पुलिस वाले विवेक को जीप में लिटाकर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ शूटआउट: चश्मदीद सना के साथ घटनास्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम
Leave a comment
Leave a comment