मुंबई। साउथ मुंबई क्लब दक्षिण मुम्बई ने क्लब का गठन किया, जिसके फाउंडर मेम्बर नितेश धाकड़, देवेन्द्र डागलिया, पवन बोलिया, अशोक धींग, विनोद बरलोटा, दीपक सुराणा, उज्ज्वल दक , मदन दुगड़, है। इस क्लब का गठन का मूल उद्देश्य युवा पीढ़ी को समाज से जुड़ने का है। इस हेतु हमने प्रथम इवेंट कैथलिक जिमखाना मरीन ड्राइव में टर्फ क्रिकेट का आयोजन किया। जिसमे हमने 6 पुरूषों की टीम व 4 महिलाओं कि टीम बनाई। पुरूष में A टीम के कप्तान दिपक सुराणा थे उनकी टीम में अभिषेक बोहरा, मुदित भन्साली, उज्ज्वल दक, राहुल मेहता, विनीत बोलिया, प्रदीप ओसवाल, ध्रुव धींग थे।
टीम B के कप्तान देवेन्द्र वागरेचा थे उनकी टीम में अशोक डागलिया, पंकज बोलिया, केयूश दुगड़, निकेश वागरेचा, अंकुर मेहता, हस्ती कच्छारा, कमलेश कच्छारा थे।
टीम C के कप्तान भूपेंद्र डागलिया थे उनकी टीम में नितेश धाकड़, कुश डागलिया, अजित धाकड़, प्रवीण धाकड़, पवन बोलिया, संजय धाकड़, संयम धाकड़ थे।
टीम D में कप्तान लव डागलिया थे उनकी टीम में मुदित बोलिया मनोहर डागलिया, उत्सव धाकड़, संजय वागरेचा, सुनील कच्छारा, कौशिक धाकड़, बसन्त गीड़िया थे।
टीम E में कप्तान विनोद बरलोटा थे उनकी टिम में अवि सेमलानी, साहिल बरलोटा,अशोक धींग,विदित बरलोता, हुक्मीचंद बरलोता सन्नी डागलिया, धीर ओस्तवाल थे।
टीम F के कप्तान देवेन्द्र डागलिया थे उनकी टीम में बंटी सिंयाल, राजेश राठौड़, पूरण चपलोत, समय डागलिया, मदन दुगड़, यश सुराणा, निखिल मेहता थे।
महिला में टीम A के कप्तान भावना वागरेचा थी उनकी टीम में आँचल वागरेचा, मनीषा वागरेचा, जानवी डागलिया, विजय श्री डागलिया, भावना धींग, पूजा डोसी, डिम्पल बरलोटा थे। टीम B के कप्तान वंदना वागरेचा थीं उनकी टीम में, हर्षा डागलिया, भाविका डागलिया, हेमा वागरेचा, संगीता बोलिया,श्वेता सुराणा, अंशिका बैद, वर्षा वागरेचा थे।
टीम C की कप्तानी थी उनकी टीम में सविता कच्छारा, दीपला कच्छारा, रेखा कच्छारा, डिपंल सियाल, मीना धींग, कृतिका डागलिया, लतिका डागलिया इंदु बोथरा थे।
टीम D के कप्तानी प्रीति डागलिया ने की उनकी टीम में,प्रिशा डागलिया, शीतल डागलिया, साक्षी दक, गुंजन सुराणा, सीमा बरलोटा, रेणु बोलिया, जयश्री वागरेचा थे। पुरूष में फाइनल में टीम C और F के बीच मैं रोमांचक मैच हुआ। उसमे F टीम के कप्तान देवेन्द्र डागलिया ने 1 विकेट से जीत हासिल की।
महिलाओं में सेमी फाइनल B और C में हुआ। B टीम वंदना वागरेचा ने फ़ाइनल मैच जीत लिया। सभी को मेडल और ट्राफी से सम्मानित किया गया। सभी ने अच्छी पारी खेलते हुए SMC को बहुत शुभकामना प्रेषित किया।
आभार ज्ञापन देवेन्द्र डागलिया ने किया।इस अवसर पर विशेष तौर पर रवि दोशी, धनपत बैद, सचिन बोथरा,नरेंद्र बरमेचा, मेहुल वागरेचा सुरेश एम डागलिया, महेंद्र डागलिया, चिराग डागलिया, सन्नी डागलिया,सुमित डागलिया,कंचन डागलिया, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।
साउथ मुंबई ने आगाज किया कैसे हम अपने भावी पीढ़ी को जोड़ें समाज से, साउथ मुंबई क्लब का गठन
Leave a comment
Leave a comment