मुंबई। अभातेयुप के वाषिॅक अधिवेशन मे सेवा, संस्कार एवम संगठन के आयामो का मुल्यांकन करते हुये आभातेयूप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमलजी कटारिया, महामंत्री संदीपजी कोठरी, संगठन मंत्री पवनजी मांडोत एव अभातेयुप परिवार द्वारा संगठन के क्षेत्र मे वषॅ 2017-18 मे तेयुप बांद्रा द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये भारत की समस्त परिषदो मे से प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया ।
तेयुप बांद्रा द्वारा वषॅ2017-18 मे किये गये सभी संघीय कार्यो की अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमलजी कटारिया ने समस्त सदन के सामने भुरि भुरि प्रशंसा की व परिषद को संघ के प्रति समपिॅत परिषद से संबोधित किया। राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप जी कोठारी ने भी बांद्रा तेयुप के कार्यो की संक्षिप्त जानकारी अभातेयुप के आध्यात्मिक पयॅवेक्षक मुनि श्री योगेश कुमार जी के समक्ष रखी।
पूर्व शाखा प्रभारी संजयजी बोथरा, दिनेशजी सिंघवी,अभतेयूप कार्यकारिणी सदस्य अजयजी भंसाली व वर्तमान शाखा प्रभारी दिनेशजी बूरड का विशेष मार्गदर्शन रहा।
५२ वे राष्ट्रीय अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद बांद्रा से
जितेंद्र परमार, सुनील नोलखा, संजय चापलोत,चेतन बोहरा, अशोक नोलखा, रोनक धाकड, किशोर चापलोत, हितेश बोहरा,गणेश बाफ़ना, मनीष धोका, मयंक धाकड,विनोद चापलोत, अमित जैन,राजेश परमार , फ़तेहलालजी धोका की उपस्थित रही।
तेयुप बांद्रा को मिला भारत में प्रथम स्थान
Leave a comment
Leave a comment