मुंबई। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सर्वे एवं निर्माण) डॉ. ए. के. सिन्हा की अध्यक्षता में 28 सितम्बर, 2018 को पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अन्य पदाधिकारीगण और पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री डी. एन. गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समारोह के प्रारम्भ में प्रधान कार्यालय के कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा हिंदी फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जयपुर से पधारे श्री फरीद साबरी एवं उनके सहयोगियों ने कव्वाली गानों को प्रस्तुत करके सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय, मंडलों तथा कारखानों के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खूब आनंद उठाया और सभी ने इसकी प्रशंसा की। प्रधान कार्यालय में 12 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2018 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए कराई गई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय सहित, सभी मंडलों एवं कारखानों के 96 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता, पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सर्वे एवं निर्माण) डॉ. ए. के. सिन्हा और प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री डी. एन. गुप्ता ने नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्रों से सम्मानित किया। पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सर्वे एवं निर्माण) डॉ. ए. के. सिन्हा ने पश्चिम रेलवे में राजभाषा में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति के मूल तत्त्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम है और अपनी उदारता, व्यापकता और ग्रहणशीलता के कारण भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की पूरक है। भारत में हिंदी ही एक ऐसी भाषा है, जिसने विविधता में एकता स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जनता और सरकार के बीच हिंदी सम्पर्क भाषा के रूप में कार्य कर रही है। अतः पश्चिम रेलवे के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व है कि वह अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करे। इस कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार लोंढे द्वारा किया गया।
पश्चिम रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment