ठाणे। ठाणे के तेरापंथ भवन में हुआ। “श्री उत्सव” की शुभ शुरुवात 10:30 बजे नमस्कार महामन्त्र व मंगलपाठ से मुनिश्री अभिजितकुमारजी द्वारा की गई। मंगलाचरण ठाणे की महिला मंडल द्वारा किया गया| आगम मनिषि, बहुश्रुत, प्रो. महेंद्र कुमारजी स्वामी एवं सहवर्ती मुनिवृन्द का सानिध्य प्राप्त हुआ।
मुनिश्री महेन्द्रकुमारजी ने फरमाया की महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए समय समय पर इस तरह के परस्यस उल्लेखनीय है । मुम्बई महिला मंडल के मंत्री श्रीमती श्वेता जी सुराणा ने बताया कि , श्री उत्सव में लगभग 150 से अधिक संख्या में महिलाओं से स्टॉल्स लगाए एवं 8000 से भी ज्यादा लोगों ने श्री उत्सव में अपनी उपस्थिति दी । ये अपने आप एक बहोत ही बड़ी उपलब्धि है मुम्बई महिला मंडल के लिए।
प्रचार मंत्री अलका जी मेहता ने जानकारी देते हुए कहा- पधारे हुवे अतिथियों का स्वागत श्रीउत्सव की संयोजिका अनिताजी धारीवाल ने किया । तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई की अध्यक्षा श्रीमती जयश्रीजी वडाला ने अपने वक्तव्य में श्री उत्सव के उद्देश्य को स्पष्ट किया और यह जानकारी दी की इस उत्सव से जो भी राशि प्राप्त होगी वह विभिन्न योजनाओं से समाज कल्याण के उपयोग में ली जाएगी । 12:10 बजे लोगस्स के पाठ के साथ महापौर श्रीमती मीनाक्षी जी शिंदे के कर कमलों से विधिवत उद्घाटन हुआ । महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल ,नगरसेविका श्रीमती परीशा सरनाईक आमदार श्री निरंजनजी डावखरे , jiwo व Rjmo से संगीता जी गन्ना ,मंजूजी ढ़ीलिवाल ,मेवाड़ संघ की अध्यक्षा राजकुमारी जी बोहरा ,दिगम्बर महिला मंडल से चित्रा जी व उनकी टीम आदि सभी की विशेष उपस्थिति रही ।
तेरापंथ के संघीय सभासंस्थाओं के साथ अग्रवाल समाज माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुवे। सभी ने श्री उत्सव के आयोजन की की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्रीमती मीनाक्षी शिंदे ने भविष्य में तेरापंथ समाज को और थाने तेरापंथ महिला मंडल को कन्या सुरक्षा सर्कल बनाने के लिए जगह उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । श्रीमती सुमन अग्रवाल ने महिलाओं को इतना बड़ा प्लेटफार्म देने के लिए मुंबई महिला मंडल की प्रशंसा की । श्रीमती परीशा सरनाईक महिला मंडल का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे से आगे उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया । तेरापंथ महिला मंडल मुंबई का यह प्रयास जिसे पूरी मेहनत और निष्ठा से तेरापंथ महिला मंडल ठाणे ने पूर्ण रूप प्रदान किया । श्री उत्सव की संयोजीका श्रीमती अनीता धारीवाल , सहसंयोजक श्रीमती विमला हिरण व इनके साथ संपूर्ण ठाणे समाज का सहयोग रहा । तेरापंथ सभा ठाणे के अध्यक्ष श्रीमान देवीलाल जी श्रीश्रीमाल, मंत्री श्रीमान जयंतीलालजी बरलोटा, जितेंद्रजी राठौड़, अभयराज जी चोपड़ा, हसमुखजी श्रीश्रीमाल , महेंद्र जी पुनमिया , नवरतनजी दुग्गड, प्रवीणजी श्रीश्रीमाल, अरुणजी ढेलरिया का इस आयोजन मैं पूरा सहयोग रहा।
भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान निर्मल जी श्रीश्रीमाल तथा उनकी पूरी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ। चारो क्षेत्रो की तेरापंथ युवक परिषद ठाणे के अध्यक्ष मंत्री कमलेशजी दुग्गड़ ,अमृत जी श्रीश्रीमाल, कमलेश जी चंडालिया, संजय दुग्गड़, विकासजी अच्छा, राजेश जी भटेवरा, ललितजी कोठारी, विनोदजी कोठारी, देवेंद्रजी पुनमिया, हितेशजी मेहता भरतजी सिंघवी,संजय कटारिया, गिरीश सिसोदिया,मनिशजी गोगड़,राजूजी बाफना, पंकजजी नौलखा, विनोद जी वडाला, अरविंदजी, सुभाषजी हिंगड़ तथा सभी युवा साथियो का पूरा सहयोग रहा।
तेरापंथ महिला मंडल ठाणे (वेस्ट) की संयोजीका वनीता मेहता, सहसंयोजिका संगीता चंडालिया ,लोकमान्य नगर संयोजीका अंजू हिंगड़ प्रिया मुथा, वागले स्टेट संयोजीका रमिला वडाला कोपरी संयोजीका चेतना बाफना सहसंयोजीका वनिता वडाला, आदि का श्रम लगा। हॉल की साज सज्जा में नवयुवती का सहयोग रहा विशेष मोनाली, अल्पना, प्रज्ञा,नीलम,अपूर्वा श्रीश्रीमाल दीपिका मेहता एवं सेजल ओस्तवाल का श्रम रहा। कन्या मंडल से निशा धोका, जानवी धोका,काजल जैन, राशि श्रीश्रीमाल,दिशा श्रीश्रीमाल, रिया राठौड़, हिनल दुग्गड, जया श्रीश्रीमाल, काजल गोखरू, जीनल वडाला,वर्णिका और प्रेमा संचेती ने गेम जोन संभाला।किशोर मंडल से यश धोका,संयम धोका, अविनाश राठौड़ का पूरा सहयोग मिला श्री उत्सव के सफल आयोजन में महिला मंडल से जया मेहता,ममतामेहता,यशा भंसाली, पुष्पा श्रीश्रीमाल रेखा धोका, सरोज श्रीश्रीमाल,नीलम सिंघवी, ललिता समदरिया रीना दुग्गड़,सुखिया मांडोत, भारती सिंधवी, रेखा बाफना, लीला सिंघवी,मंजू कोठारी,शालिनी कोठारी, प्रियंका जैन प्रीति नौलखा, अभिलाषा गोखरू, भारती ओस्तवाल, सारिका बाफना, अनीता पारलेचा आदि आदि बहनो का सक्रिय सहयोग मिला।
मंत्री श्वेताजी सुराणा ने बताया कि ,इस उत्सव में तेरापंथ धर्म संघ के विशेष अवदान जैसे प्रेक्षा ध्यान, जीवन विज्ञान, ज्ञानशाला, अणुव्रत इन सब की जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगे थे जिसमें मनोहरजी कच्छारा, लक्ष्मीलालजी सिंघवी, रमेशजीसोनी, प्रतिभाजी चोपड़ा, सीमा सांखला ममता श्रीश्रीमाल, मीना बाफना, जितेंद्रजी धरमशी, मालति बहन आदि का सफल प्रयास रहा । शॉपिंग की धमाल के साथ साथ महेंदी कॉम्पिटिशन , ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन , मेकअप कॉम्पिटिशन , आदि का भी सुंदर आयोजन रखा गया । जिसमें बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कन्यामण्डल कि कन्याओं ने गेम्स के द्ववारा सभी का मनोरंजन भी किया । कन्यामण्डल संयोजिका मानसी बागरेचा का treasure hunt के कार्य मे सम्पूर्ण सहयोग मिला ।अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रमेश जी चौधरी , मंत्री चेतन जी कोठारी ,उपाध्यक्ष कंचन जी , अणुव्रत महासमिति से हेमलता जी सोनी ,ठाणे से सम्पूर्ण अणुव्रत समिति की टीम , तेरापंथ प्रोफेशनल मुम्बई के अध्यक्ष दीपक जी डागलिया ,सहमंत्री स्नेहा जी मेहता , मुम्बई सभा के सहमंत्री पवन जी ओस्तवाल ,अखिल भारतीय महिला मंडल से , तरुणा जी बोहरा ,पिंकी जी कच्छारा , प्रेमलताजी सिसोदिया ,निर्मला जी चंडालिया , की विशेष उपस्तिथि रही । मुम्बई महिला मंडल से स्वीटी लोढा , गीतांजलि बोथरा , अलका जी मेहता ,
कल्पना जी परमार , विमला जी हिरण एवं कार्यसमिति से सभी पदाधिकारी ,क्षेत्रों की संयोजिका व सहसयोजिका बहने , विशेष सहयोगी बहने आदि लगभग सभी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सारिका बाफना , सुमन मेहता , प्रियंका सिंघवी , ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया । भांडुप , मुलुंड , ऐरोली ,भिवंडी क्षेत्रों की बहनों ने भी अपनी उल्लेखनीय सेवा प्रदान की । श्री उत्सव के आयोजन की सफ़लता के लिए मुंबई महिला मंडल की अध्यक्षा जयश्री जी बड़ाला ने प्रत्यक्ष या परोक्ष जिसका भी सहयोग प्राप्त हुआ उन सभी का आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ महिला मंडल मुम्बई के तत्वावधान में “श्री उत्सव” का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment