ठाणे। ठाणे ज्ञानशाला में अध्यात्मिक क्राफ्ट प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें सभी बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। सब ने काफी अच्छे और आध्यात्मिक क्राफ्ट बनाए। उसमें तीन ग्रुप बनाए प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कृत किया। उन बच्चों को जिन्होंने आध्यात्मिक क्राफ्ट बनाया उनको कंसोलेशन प्राइस दिए गए। क्राफ्ट के जज करने के लिए टीएमसी हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती अपर्णा बड़के और श्रीमती नीलम जी हिरण को आमंत्रित किया गया था।