पालघर। तेरापंथ समाज पालघर द्वारा चेन्नई विराजित परमपुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की सेवा, उपासना हेतु गुरुवर शरणम यात्रा का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए दिनेश राठौड़ ने कहा इस यात्रा मे 213 सदस्यो की उपस्तिथि रही। पूज्यप्रवर आचार्य प्रवर और मातृरुदया साध्वी प्रमुखा श्री जी के श्री चरणों मे पालघर मे चल रहे विविध गतिविधियों की जानकारी प्रेषित कर पालघर को प्रति वर्ष चातुर्मास मिले एवं शेष काल मे भी चारित्र आत्माओ का पालघर समाज को सान्निध्य मिले ऐसा निवेदन श्री चरणों मे प्रेषित किया। गुरुदर्शन यात्रा में विशेष तौर पर मासखमण तपस्वीनी श्रीमती निर्मला जी बाफना की विशेष उपस्तिथि रही और गुरुदेव के मुखारविंद से 31की तपस्या का पचखाण करवाया। सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़, मंत्री लक्ष्मीलाल जी राठौड़, तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी, मंत्री भावेश सिसोदिया के साथ चतुर जी तलेसरा, दिलीप परमार, प्रकाश बाफना, प्रदीप सिंघवी के साथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, कन्या मंडल की टीमें सक्रिय रही।