मुंबई: फेस्टिवल सीजन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बाज़ार सजने लगे हैं लोग ख़रीदरियाँ करने बाजारों का रुख करने लगे हैं। इस बार के बाजार में इकोफ्रेंडली और हैंडमेंड आइटम्स की मांग को देखते हुए बाजारों में हैंडमेंड मेड प्रोडक्ट्स की भरमार दिखाई दे रही हैं। इसी में से एक मुम्बई के घाटकोपर ईस्ट में स्थित भाटिया वाड़ी में न्यू ट्रंक एक्जीबिशन में अभिश्री पदमा नरेंद्र बांठिया द्वारा दिवाली नवरात्रि को केंद्रित करते हुए बेहतरीन हैंडमेंड दिये बनाये हैं। इन दीयों की खाशियत यह है कि यह पूरी तरह से हैंडमेंड हैं। और इसमें ज्यादातर स्तेमाल किये गए साजो सामान दोबारा दूसरे कामों में स्तेमाल किया जा सकता हैं।
अभिश्री बांठिया की माने तो अक्सर त्योहारों के समय ग्राहकों को चीनी सामान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मैंने सोचा क्यो न हम मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स बनाएं और लोग अपने त्योहार मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स के साथ मनाए। यही वजह थी की मेरी दोस्त श्रेया चपलोत, मेरी माँ पदमा बांठिया ने इसमें काफी हेल्प की और हमनें अलग अलग डिजाइंस में दिवाली और नवरात्रि के समय पूजा और घरों को सजाने के लिए स्तेमाल किये जाने वाले हैंडमेंड दीये बनाये हैं। भविष्य में हमारी कोशिश होगी इसे व्यापक तौर पर बनाकर बाज़ार में उतारना हैं। बहरहाल इस एक्जीबिशन में कई स्टॉल्स है पर अभिश्री बांठिया के दीये आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं।
अभिश्री के पिता एवं देश के जाने-माने ब्रांड आर्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र बांठिया ने इस बारे में बातचीत करते हुए सुरभि सलोनी से कहा कि अभिश्री ने हमें अपने द्वारा निर्मित इन आइटम्स की प्रदर्शनी के बारे में बताया तो हमें बेहद खुशी हुई कि बेटी खुद कुछ करना चाहती है तो हम अभिश्री को इसके लिए प्रोत्साहित किया। वैसे भी हमारे देश की बेटियां काफी हुनरमंद और प्रतिभाशाली हैं जिन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस प्रतिभा को हमने अपने बेटी अभिश्री में भी देखा।
न्यू ट्रंक एक्जीबिशन में अभिश्री बांठिया के हैंडमेड दिये रहे आकर्षण का केंद्र
Leave a comment
Leave a comment