कर्नाटक:कर्नाटक के मंड्या जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने आपसी झगड़े के दौरान कथित तौर पर दूसरे युवक का सिर काट दिया और कटा सिर लेकर आरोपी पुलिस स्टेशन आत्मसमर्पण करने पहुंच गया। बता दें कि इस महीने कर्नाटक में इस तरह की यह तीसरी घटना है।
घटना शनिवार की है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय पशुपति के रूप में हुई है, जिसने 28 साल के गिरीश की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गिरीश ने पशुपति की मां पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद गुस्से में पशुपति ने गिरीश का सिर काट दिया। मंड्या के एसपी ने बताया कि आरोपी ने गिरीश की हत्या चिक्काबागिलु गांव में की और उसका सिर लेकर मालावल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचा। आरोपी ने दावा किया है कि उसने गिरीश ही हत्या दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद की। पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है।
11 सितंबर को एक युवक ने नाजायज संबंधों का शक होने पर पत्नी का सिर काट दिया था। इस मामले में भी आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। वहीं पहले मामले में एक पति ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की सिर काट कर हत्या कर दी थी।
एक युवक की हत्या कर उसका कटा सिर लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा थाने
Leave a comment
Leave a comment