ठाणे: रविवार को ठाणे तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद ठाणे के अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़, मंत्री अमृत श्री श्रीमाल के नेतृत्व में आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती प्रोफेसर मुनि श्री महेंद्र कुमार जी एवं मुनि वृन्द के सानिध्य में बिजनेस झटका नाम से व्यापारियों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन रखा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर स्वप्निल गीते थे। जिन्होंने अपने ही अंदाज में व्यापारियों को मोटिवेट किया। सफल व्यापारी बनने के गुर व्यापारियों को गुद गुदाते हुए समझाए।
मुनि श्री अभिजीत कुमार जी बिजी होने की वजह से कई बार झटका लगता है। क्योंकि आज व्यक्ति व्यस्त कम अस्त व्यस्त ज्यादा हैं। बिजनेस मस्ती के साथ करने वाला सफल होता हैं पर आज व्यापारी उलझा हुआ हैं।
कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। राजेश भटेवरा ने मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर ठाणे सभा अध्यक्ष देवीलाल श्री श्रीमाल, अर्जुन चौधरी, पवन नौलखा, जे पी गादिया आदि की उपस्थिति रही।