विरार। श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ- ढेकाले में राष्ट्रसंत प.पू. आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वर जी महाराजा साहेब की पावन मंगलमय निश्रा में आयोजित दादा गुरूदेव श्री दर्शनसागरसूरिश्वरजी महाराज साहेब की रजत पुण्यतिथि के मंगलमय अवसर पर नाकोड़ा दरबार ( मण्डल ) लालबाग द्वारा प्रकाशित एवं श्रीमती संगीता बागरेचा(संगी) द्वारा लिखित मेरे गुरुवर दर्शनसागर (गागर में सागर) जीवन चरित्र ग्रँथ का विमोचन लाभार्थी परिवार श्रीमती कमलाबेन कपुरचंदजी वनाजी कासम गौत्र चौहान, खिवान्दी (राज.)भायखला, मुम्बई एवं अतिथि श्री कांतिलालजी पुखराजजी शाह , श्री माणेकचन्दजी सरेमलजी कोठारी , श्री मुकेशजी भुरमलजी रामीणा द्वारा किया गया ।
साथ ही मेरे गुरुवर,दर्शनसागर (गागर में सागर) गुरुगुण भक्ति गीत ऑडियो सीडी के गीतकार श्री प्रदीपजी एम ढालावत द्वारा रचित गीतों की ऑडियो सी. डी. का भी लाभार्थी परिवार श्रीमती कुसुमबेन मनोजकुमारजी शोभावत, खिवान्दी (राज.) लालबाग, मुम्बई एवं अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। स्वयं गुरूवर राष्ट्रसंत आचार्यश्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म.सा. ने नाकोड़ा दरबार एवं संस्थापक श्री मनोजजी शोभावत के इस सृकृत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की इस रजत पुण्यतिथि का सम्पूर्ण लाभ श्रीमती शकुन्तलाबेन पुखराजजी शाह,श्रीमती रेखाबेन कांतीलालजी शाह, परिवार तखतगढ ( राज. ) मुम्बई ने लिया था। दादा गुरूदेव की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भक्ति की धूम मचाई संगीतकार तपस्वी श्री नरेन्द्र जी वाणीगोता और मंच का संचालन किया हिन्दुस्तान के जाने माने मंचशिरोमणि ओम प्रकाशजी आचार्य ने
इस पुनीत अवसर पर दर्शनसागर अवार्ड से सम्मानित सेलो ग्रुप के श्री घीसूलालजी बदामिया, मेवाड के भामाशाह एवं समाजसेवी धुलेवा मेटल के चैयरमेन श्री मोहनलालजी पामेचा, कच्छ के युवा जागरूक धर्मं प्रेमी एग्जीम ग्रुप के चेयरमैन श्री जयेशजी भागचंदजी, नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ के अध्यक्ष कांतीलालजी शाह, मीरा भाईंदर की पूर्व महापौर श्रीमती गीताबेन जैन, श्री इन्दरमलजी राणावत, ट्रस्टी दिनेशजी ज्योतिचंदजी तेलीसरा, कूपरचन्द जी बरलोटा सुरेश जैन, देवीचंदजी सतावत, ललितजी जगावत, मनीषजी कोठारी, राजूभाईजैन, मोहनलालजी ओटरमलजी, नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग, मुम्बई के संस्थापक अध्यक्ष मनोज शोभावत उपाध्यक्ष भरत कोठारी, मंत्री नवरतन धोका, कोषाध्यक्ष भँवर छाजेड़, सह सचिव राजेश जैन , सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, प्रचारमंत्री अशोक बड़ाला, संघठन मंत्री भरत मुठलिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों कमलेश जैन ,मुकेश राणावत, संजय रांका, रंजीत जैन , सदस्य भरत फागणिया, हरीश जैन, नितेश जैनभरत ललवानी की गरिमामय उपस्थिति रही। अलग अलग जगहों से भी कई गुरूभक्तों ने पधार कर गुरूगुणानुवाद और माहमांगलिक का लाभ लिया। यह जानकारी मण्डल के मंत्री नवरतन धोका से प्राप्त हुई।
नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग, मुम्बई ने किया ‘मेरे गुरूवर दर्शन सागर’ ग्रंथ एवं सीडी का विमोचन

Leave a comment
Leave a comment