श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काब्रा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में निकाय चुनावों के पहले चरण में 1200 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, इस प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए काब्रा ने कहा, ”पहले चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया जारी है।
यह एक अक्तूबर को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के साथ खत्म होगी। काब्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पहचे चरण में आठ अक्तूबर को प्रदेश के कुल 1,145 वार्डों में से 422 वार्डों में चुनाव होने जा रहे हैं। ‘इस चरण के लिये, 1,473 नामांकन पत्र दायर किये गए थे और जांच के बाद 1,441 नामांकन पत्रों को वैध पाया गया। इसके बाद कुछ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये और अब 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीईओ ने कहा कि 78 उम्मीदवार चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं और इनमें से 69 कश्मीर से हैं।
जम्मू कश्मीर के निकाय चुनावों के पहले चरण में 1,283 उम्मीदवार मैदान में

Leave a comment
Leave a comment