कोलकाता:कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में पूर्ववर्ती संप्रग सरकार-दो द्वारा ”खस्ताहाल में छोड़ी गई अर्थव्यवस्था को ”फिर से खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ईरानी ने यहां ‘मर्चेंट्स चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित संवाद सत्र में कहा, ”मोदी सरकार को विरासत में संप्रग-दो द्वारा खस्ताहाल में छोड़ा गया देश मिला था। लेकिन, इसे फिर से खड़ा करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र आधारभूत संरचनाओं के विकास में बहुत निवेश कर रहा है और अगले कुछ वर्ष में इसपर और धन खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में बदलाव आ रहा है और वित्त वर्ष 2019 के पहले तीन महीनों में कृषि क्षेत्र में 8.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है।
अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने का प्रयास कर रही है मोदी सरकार : स्मृति ईरानी
Leave a comment
Leave a comment