मुंबई:तनुश्री और नाना पाटेकर का विवाद अब बढ़ता जा रहा है। कई स्टार्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। अब जब कंगना से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं यहां इस मामले पर कोई फैसला सुनाने के लिए नहीं हूं। मैं तनुश्री की तारीफ करती हूं कि उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई है। इस तरह के मुद्दों पर बात करना समाज के हित के लिए बहुत अच्छा है ताकि जागरुकता फैले।’
कंगना ने आगे कहा, ‘इन दिनों जिस तरह से आए दिन रेप, शोषण और छेड़छाड़ की खबरें आ रही हैं, उसे देखकर इन हैवानों को इंसान की श्रेणी में रखना ही गलत है।’
कंगना ने फिर कहा, ‘मुझे लगता है हमें इस तरह की घटनाओं के बारे में बात करनी चाहिए और अपने साथ हुए वाकयों को भी बताना चाहिए। ऐसा करने से इस तरह के अपराध करने वालों के दिलों में ये डर जरूर पैदा होगा कि एक लड़की कभी भी अपने साथ हुई घटना के खिलाफ आवाज उठा सकती है।’
कंगना ने तनुश्री की तारीफ करी

Leave a comment
Leave a comment