संयुक्त राष्ट्र:भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रही हैं। अपने संबोधन में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान बातचीत का प्रस्ताव भी देता है और आतंकवाद भी फैलाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वजह से ही हर बार बाचतीत अटकी है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘भारत को सीमा पार से आतंक की चुनौती मिल रही है। पड़ोस से फैल रहे आतंकवाद से भारत को खतरा है। आतंकवाद का राक्षस पूरी दूनिया के लिए खतरा है।’
स्वराज ने अपने भाषण में कहा कि भारत में विश्व की सबसे पड़ी आर्थिक योजना ‘जन धन योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत भारत में 32,61,00,000 लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अकाउंट खोले गए हैं, उन्होंने कभी भी बैंकों के दरवाजे तक नहीं देखे थे।
UN में बोलीं सुषमा स्वराज- पाक बात का प्रस्ताव देता है, आतंक भी फैलाता है

Leave a comment
Leave a comment