नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़ाये हैं। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल 18 से 19 पैसे और डीजल 21 से 22 पैसे प्रति लीटर तक महँगा हो गया। दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों की समीक्षा रोजाना की जाती है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके शासन का ही कमाल है कि ‘तेल उबल रहा है, रुपए की चाल बिगड़ रही है और राफेल विमान सौदे में घोटाला हुआ है।
शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 18-18 पैसे महँगा होकर क्रमश: 83.40 रुपये, 85.21 रुपये और 90.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चेन्नई में पेट्रोल 19 पैसे की वृद्धि के साथ 86.70 रुपये प्रति लीटर बिका। दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत 21-21 पैसे बढ़कर क्रमश: 74.63 रुपये और 76.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। मुंबई और चेन्नई में डीजली 22-22 पैसे महँगा होकर क्रमश: 79.23 रुपये और 78.91 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल का दाम मुंबई में 90 रुपए प्रति लीटर पार हो गया है जबकि दिल्ली में यह 83 रुपए से ज्यादा की दर पर बिक रहा है। इसी तरह से मुंबई में डीजल लगभग 80 रुपए तथा दिल्ली में 75 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर तक पहुंच गया है।
श्री गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया,“ साहेब का कमाल देखो/राफेल का घोटाल देखो/ रुपए की टेढ़ी चाल देखो/ तेल में उछाल देखो।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में पेट्रोल 90.75 तथा डीजल-79.23 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि दिल्ली में पेट्रोल 83.40 तथा डीजल-74.63 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
सितम्बर महीने में अब तक पेट्रोल दिल्ली में 4.88 रुपये, मुंबई में 4.82 रुपये और चेन्नई में 5.12 रुपये प्रति लीटर महँगा हुआ है। डीजल के दाम दिल्ली में 4.42 रुपये, मुंबई में 4.69 रुपये और चेन्नई में 4.73 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा वैट में एक-एक रुपये की कटौती करने से कोलकाता में इस माह अब तक पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 3.42 रुपये महँगा हुआ।
शनिवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, राहुल गांधी ने कसा तंज
Leave a comment
Leave a comment