मुंबई। श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ ढेकाले मे आचार्य दर्शनसागर सुरीश्वर मसा की 25 वीं पुण्यतिथि पर 28 सितम्बर शुक्रवार को राष्ट्रसंत चन्द्राननसागर सुरीश्वर म.सा. के सानिध्य में श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध समाज सेवी मोहन पामेचा को दर्शनसागर अवार्ड से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर यह सम्मान सेलो ग्रुप के घीसूलाल जैन व जयेशकुमार जैन को भी प्रदान किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह जी मीणा , कांग्रेस नेता नीरज डांगी भी उपस्थित रहे।