मुंबई। अणुव्रत समिति मुंबई के अंतर्गत अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक- साइन, कोलीवाड़ा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत नशा मुक्ति दिवस के रूप में गौरीदत्त मित्तल कॉलेज में मनाया गया। मंगलाचरण सह पर्यवेक्षक अविनाश इंटोदिया , सुधीर सांखला, कमलेश धाकड़, बाबूलाल सोनी द्वारा किया गया। स्वागत भाषण राकेश धाकड़ ने किया, अणुव्रत के नियमों की जानकारी रेखा धाकड़ ने दी ,इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल किरण ने अपने व्यक्तव मैं कहा कि अणुव्रत व्यक्ति विशेष के लिए नहीं ,बल्कि व्यक्ति विशेष के चरित्र निर्माण के लिए बना है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता धर्मचंद जैन अंजाना, तेरापंथ महिला मंडल मुंबई अध्यक्षा जय श्री बडाला ने भी अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को नशा ना करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। महाराष्ट्र राज्य नशा मुक्ति मंडल से सुनील चौहान व नंदू बनसोडे ने गीत से बच्चों को नशा नहीं करने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेश चौधरी, उद्बोधन सप्ताह संयोजीका कंचन सोनी, पारस सांखला अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ प्रकाश सांखला अणुव्रत पत्रिका के आजीवन सदस्य बनते हुए पत्रिका स्कूल में भेंट की, कार्याध्यक्ष रोशन लाल मेहता, तेरापंथ युवक परिषद साइन कोलीवाड़ा अध्यक्ष भरत मेहता, मंत्री मनोज ढालावत , सुरेश मेहता ,हिम्मत सोलंकी ,रामलाल पितलिया, मदन सोनी, जसराज कोठारी, पंकज हिरण, विनोद सोनी, कैलाश परमार ,अरविंद सोनी, छोटू लाल सुराणा, सहसंयोजिका भाग्यवती परमार, कल्पना सांखला ,तेरापंथ महिला मंडल कोलीवाड़ा से सुमन मेहता, संगीता कोठारी की उपस्थिति रही कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक ललित सांखला व आभार सुनील मेहता ने किया।
नशा मुक्ति कार्यक्रम गौरीदत्त मित्तल कॉलेज में

Leave a comment
Leave a comment