मुंबई। बॉम्बे नॉन फेरस मेटल्स एसोसिएशन लि. की 41वीं वार्षिक साधारण सभा गुरुवार 27 सितंबर को सायं 6 बजे मोरार बाग, सीपी टैंक, मुंबई में आरंभ हुई। सह मानद मंत्री भंवरलाल कोठारी ने गत कार्यवाही पढ़कर सुनाई, जो सर्वसम्मति से पारित हुई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल जैन ने अपने भाषण में सभा में उपस्थित सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व अन्य एसोसिएशनों के आमंत्रित प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे दो वर्ष के लिए पुनः अध्यक्ष पद के रूप में कार्य करने का दायित्व सौंपा, उसके लिए आप सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।
एसोसिएशन एवं ट्रस्ट के लिए नये कार्यालय 2000 स्क्वेयर फीट की बड़़ी जगह (251, अग्रसेन भवन, दूसरा माला, ठाकुरद्वार रोड, मुंबई-400002) में ले ली है। उन्होंने सभी दानदाताओं का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ व्यापारी अभी भी बोगस ट्रांजक्शन करते हैं, हमें मालूम है कि दिल्ली और साउथ में भी अभी 2 नंबर का व्यापार चल रहा है, पर वो जल्दी से बंद हो जाएगा। मैं उनसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप पूरा व्यापार प्लस प्लस (जीएसटी) लगाकर करें।
चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश कुमार जैन ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान अध्यक्ष श्री भंवरलाल जैन एक ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं एवं वो जो भी कार्य करते हैं वो नया करने की कोशिश करते हैं। उनका सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं का अनुभव से हमारे एसोसिएशन को नई ऊंचाई पर लाकर खड़ा करने का काम किया है। उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यों के बारे में जानकारी दी कि ट्रस्ट का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। गत वर्ष कैंसर पीड़ित व्यक्तियों एवं अन्य अस्पतालों को सहायता की गई। श्री रसिक कोठारी ने अपने भाषण में कहा कि जीएसटी रेट कम करने का प्रयाक एफएएम द्वारा जारी है। बीएमई के अध्यक्ष श्री रिकब मेहता ने कहा कि आरसीईपी के बारे में सरकार से फाइट चालू है, उसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। इस मीटिंग में मेटल एंड स्टेनलेस स्टील मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, अन्य संस्थाओं से पधारे हुए प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट किए। अन्य एसोसिएशनों के उपस्थित प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष रेकार्ड उपस्थिति रही। अंत में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुरेश जैन ने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया एवं सबको भोजन करने के लिए आमंत्रित किया।
बॉम्बे नॉनफेरस मेटल्स एसोसिएशन लि. की 41वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न
Leave a comment
Leave a comment