मुंबई। अणुव्रत समिति मुम्बई द्वारा अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अन्तर्गत साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस पर सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन महान जैनाचार्य आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी अणिमाश्री जी एवम साध्वी मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में प्रातःकालीन दिनांक 30 सितम्बर ,रविवार को आयोजित होगा।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेश चौधरी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध पूज्य राहुल बोधि महाथेरो-बौद्ध धर्म से,फादर माइकल राजारिओ- ईसाई धर्म से, डॉ होमी ढल्ला-पारसी धर्म से,अब्दुल हाफिज फारुखी साहब-इस्लाम धर्म से,चरणजीत सिंग जी एवम सुरजीत सिंग जी-सिख धर्म से उपस्थित रहकर अपने अपने मंतव्य प्रकट करेंगे।
मंत्री चेतन कोठारी ने सभी सभा संस्थाओ के कार्यकर्ताओं व अणुव्रत समिति मुम्बई के सभी सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक मदन दुग्गड़ व सह संयोजिका पुष्पा कच्छारा ने सभी को समय पर उपस्थित रहने का आव्हान किया है।
निवर्तमान अध्यक्ष गणपत डागलिया के साथ पर्यवेक्षक नितेश धाकड़,राजकुमार चपलोत व प्रोजेक्ट पर्यवेक्षक रमेश धोका,सप्ताह संयोजिका कंचन सोनी,करुणा कोठारी,भाग्यवती परमार,कल्पना,दिनेश धाकड़,सुरेश मेहता,मीठालाल धाकड़, व सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है। यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।
सर्व धर्म सदभाव सम्मेलन कालबादेवी में

Leave a comment
Leave a comment