नवी मुम्बई: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कुंभलगढ़ सीट के विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के तीन दिवसीय नवी मुम्बई यात्रा को लेकर स्थानीय तौर पर तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा सिडको भवन के प्रांगण में विशाल रैली और कार्यक्रम आयोजन करने जा रहे हैं। इस रैली के दौरान रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन वोटरों को लुभाने के लिए भी किया जाएगा। जिसके तहत राजस्थानी लोकगीतों को गाने वाले गायक भी इसमें हिस्सा लेंगे। जिसमे सुप्रसिद्ध नाहर सिस्टर्स की जोड़ी भी अपने स्वरों से वोटरों और कार्यकताओं का हौसला बढ़ाएंगी। इस कार्यक्रम में विधायक के साथ साथ राजस्थान से भी कई नेता शामिल होंगे। स्थानीय प्रवासी समाज द्वारा विधायक के इस दौरे को सफल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।