मुंबई:बिग बॉस 12 का लगभग दो सप्ताह खत्म होने को है। कलर्स के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में अब धीरे धीरे रोमांच बढ़ना शुरू हो चुका है। धीरे धीरे कॉमनर्स बनाम सेलिब्रिटीज के बीच दीवार पड़नी शुरु हो चुका है। दुसरे सप्ताह की नामिनेशन प्रक्रिया भी खत्म हो गई है। इन सब एक्टिविटी के बीच खबर है कि घर के सबसे फेमस सदस्य गजल सम्राट अनूप जलोटा जल्द ही इस शो से बाहर हो जाएंगे।
आपको बता दें कि बिग बॉस के 12वें सीजन में अनुप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु के साथ आए हुए हैं। इन दोनों की कमेस्ट्री शो के पहले दिन से पसंद की जा रही है। इस रियलिटी शो में 65 वर्ष के अनूप जलोटा और 28 वर्ष की जसलीन मथारू की जोड़ी पहले दिन से ही सुर्खियों में बनी रही है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि समय से पहले ही अनुप जलोटा शो से बाहर हो जाएंगे। इसके पीछे कारण बताता जा रहा है कि अनुप को एक कसंर्ट में जाना है जो अगले महीने अक्टूबर में अमेरिका में होने वाला है।
दरअसल, ऑनलाइन इंडिया टूडे के रिपोर्ट के अनुसार, गजल सम्राट ने कहा है कि उनका कंसर्ट है और वह चाहते हैं कि उनको बिग बॉस शो से उन्हें समय से पहले ही बाहर कर दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह मानते हैं कि वह बिग बॉस के घर में एक माह तक रहेंगे और इन दिनों को वह खूब इंज्वाय करेंगे। रिपोर्ट ने दावा किया कि 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक लाइव कंसर्ट शो होने वाला है। इस शो में अनुप जलोटा को शामिल होना लगभग तय है। इस कंसर्ट का इंविटेशन कार्ड मीडिया के हाथ लग चुका है। यह शो फंडरेजर शो है। इस इंविटेशन में अनुप का जलोटा का नाम होने से अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भजन सम्राट का घर से बाहर होना तय है।
आपको बता दें कि बिग बॉस शो का 11वें एपिसोड पूरा हो चुका है। ऐसे में अब घर में लग्जरी बजट के साथ घरवालों का एक दुसरे से प्रति रवैया भी बदल गया है। अब देखना है कि सामने आई इस रिपोर्ट के बाद घर में क्या माहौल बनने वाला है।
इस वजह से समय से पहले ही ‘Bigg Boss’ के घर से बाहर हो जाएंगे अनुप जलोटा

Leave a comment
Leave a comment