मुंबई। किशिनचंद चेलाराम (के.सी.) कालेज के छह दिवसीय फेस्ट ‘किरण’ का रंगारंग शुभारंभ सोमवार, 24 सितंबर को हुआ। कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम एचएसएनसी बोर्ड के प्रेसीडेन्ट किशु मनसुखानी, प्राचार्य डॉ. हेमलता बागला, मुख्य अतिथि ‘सैक्रेड गेम्स’ की अभिनेत्री इलेनाज़ नोरूजी, संयोजक नीता दाम तथा अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात ‘किरण’ फेस्ट के ‘लोगो’ का अनावरण एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमलता बागला ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं किरण की पूरी टीम को बधाई देती हूं, जिन्होंने इस वर्ष ‘किरण’ फेस्ट को ग्लोबल बना दिया है। इस वर्ष किरण फेस्ट में स्पेन, यूके, ब्राजील, अफगानिस्तान, डेनमार्क, दक्षिण अफ्रिका आदि देशों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मैं विशेष रूप से धन्यवाद कहूंगी सभी विभागों की जिन्होंने विभागीय स्तर पर अलग-अलग समय पर होने वाले कार्यक्रमों को एक साथ करने तथा किरण के साथ जोड़ने की मेरी सलाह को यथार्थ बनाया। इसके लिए किरण की सांस्कृतिक निदेशक नीता दाम की भूमिका विशेष रूप से प्रशंसनीय है। साथ ही मैं सभी विभागों की तारीफ करूंगी जिन्होंने अपने कार्यक्रमों को ‘किरण’ के साथ जोड़कर इसे एक नया रूप दिया तथा अपने कार्यक्रमों की पहचान को यथावत बनाए रखा।
‘किरण’ के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती नीता दाम ने बताया कि 24 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस छह दिवसीय फेस्ट में शुरू के तीन दिन क्रमश: जूनियर कॉलेज के ‘स्पेक्ट्रम’, मॉस मीडिया डिपार्टमेंट के ‘ब्लिट्जक्रीग’ मैनेजमेंट कोर्सेस बी4 के ‘जूल’ का आयोजन होगा। वहीं 27 से 29 के बीच ‘किरण’, कम्प्यूटर साइंस विभाग एवं आईटी विभाग के ‘फिएस्ट्रॉन व सिस्टमेटिक चॉस’ का आयोजन होगा। केवल ‘किरण’ की बात करें तो उसमें 45 तथा सभी इवेंट्स की बात करें तो लगभग 70 कॉलेजों के विद्यार्थी इस फेस्ट में भाग ले रहे हैं। इसे ग्लोबल बनाने के लिए कई देशों की एबेंसियों से संपर्क किया, जिससे हमारा यह सपना साकार हो सका। इस फेस्ट में कॉलेज के प्रोफेसरों की देखरेख में 350 विद्यार्थियों की टीम गत दो महीनों से जुटी हुई है। सही अर्थों में कहे तो पूरा ‘किरण’ विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित एवं संयोजित फेस्ट है। इस छह दिवसीय फेस्ट के अंतर्गत न केवल सांस्कृतिक, रंगारंग अपितु विविध प्रकार के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक कार्यक्रम भी होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गणमान्य तथा निर्णायक के रूप में संबधित क्षेत्र के महारथी उपस्थित रहेंगे।
के.सी. कॉलेज के ‘किरण’ फेस्ट की रंगारंग शुरुआत
Leave a comment
Leave a comment